सुल्तानपुर। ज़िले के थाना क्षेत्र कूरेभार में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलकर थानाध्यक्ष ने लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये 5 कुन्टल लहन नष्ट कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र में कच्ची शराब बनने वाले स्थानों को चिह्नित कर यह अभियान चलाया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ की छापेमारी
जानकारी के अनुसार कूरेभार के मठिया बहादुरपुर गांव में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप यादव ने पुलिस टीम के साथ अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध छापेमारी अभियान के तहत दबिश देकर मठिया बहादुरपुर गांव निवासी हंसराज निषाद पुत्र शोभनाथ निषाद व महादेव निषाद के घर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 5 कुंटल लहन नष्ट कर उक्त दोनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत कूरेभार थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि अवैध शराब बनने वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। यही नही अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला कर कच्ची शराब बनाने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा- टीकाकरण के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी जरुरी
AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
देश को जल्दी मिल सकती है एक और कोरोना वैक्सीन, स्पूतनिक V के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी
Daily Horoscope