सोनभद्र। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र जिले के मूर्तिया गांव में खेले गए (Sonbhadra Land Dispute Violence) खूनी खेल नरसंहार का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गोलियों की तड़ातड़ाहट के बीच लोगों की चीख पुकार मची हुई। वीडियो के मुताबिक, यूपी के सोनभद्र में पिछले 17 जुलाई को हुए नरसंहार के खौफनाक वीडियो में लोग हथियारों से लैस होकर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालात इतने खौफनाक है कि सिर्फ और सिर्फ खून से सनी लाशें और रोने पीटने की आवाज़ सुनी और देखी जा सकती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में एक शख्स पूछ रहा है कि किसने गोली मारी तो वहां मौजूद लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में घटना के तुरंत बाद होने वाली चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है। इस नरसंहार में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में प्रशासन की ओर 29 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं जिले में 2 महीने तक धारा 144 लगा दी गई है।
बिहार में 7 दलों की सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती - प्रशांत किशोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बिग बी का समर्थन मांगा
असम में पुलिस हिरासत से भागे रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
Daily Horoscope