सीतापुर, यूपी। आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला जनपद सीतापुर कोतवाली लहरपुर इलाके के कोदहरा गांव का है जहां दो सगी बहनों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना का समाचार फैलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जामकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोदहरा गांव निवासी सरवन की पुत्री पायल 19 वर्ष व मुस्कान 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में पंखे के हूक से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना का समाचार फैलते ही गाव में हड़कम्प मच गया।
सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ लहरपुर सहित भारी पुलिस दल मौके पर पहुँच गया। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की वजह का पता लगाने की लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope