सीतापुर। सदरपुर केपिपराखुर्द ग्राम पंचायत के मजरा गांव लोनियनपुरवा में बुधवार दोपहर खानाबनाते समय चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। देखते ही आग की लपटोंने पड़ोस के दो और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे छप्पर सहित हजारोंका सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जासका। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिपराखुर्द के मजरा गांव लोनियनपुरवा निवासी रामसनेही के छप्परनुमा घर में महिलाएं दोपहर का भोजन पका रहीं थीं। उसी बीचछप्पर चूल्हे पर गिर पड़ा, जिससे घर में आग भड़क उठी। जब तक घर के लोग वआसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करते, लपटों ने विकराल रूप ले लिया।
आग से पास के ही रघुबर का छप्पर जल उठा। जब तक आग बुझाई जाती उससे पहले हीराम सनेही के 5 छप्पर जल गए तथा घर में रखा अनाज गेहूं, धान व साइकिल, कपड़े, बिस्तर, चारपाई सहित लगभग 20 हजार का सामान जल गया। दूसरी ओर रघुबरके घर के पांचों छप्पर व गेहूं, साइकिल, पम्पिंग सेट तथा साइकिल सहितबिस्तर, चारपाई और कपड़े आदि 30 हजार का सामान जल गया।
नया संसद भवन 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है: पीएम मोदी
संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल गांधी
संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को लिया हिरासत में, राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका
Daily Horoscope