• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेत पर मचान से लटकता मिला युवक का शव

The mans body hangs from a scaffold on the farm - Sitapur News in Hindi

सीतापुर। खेत की रखवाली कर रहे एक युवक की हत्या करने के बाद मंगलवार रात उसकी लाश खेत में बने मचान से लटका दी गई। उधर, मामले में एफआईआर लिखने में आनाकानी करने पर परिवारी जनों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नाराज लोगों कस्ता-सीतापुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। मौके पर पहुंचे अफसरों ने एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत कराया। इसके बाद रास्ता खुल सका।

घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि समाचार लिखेजाने तक परिवारीजन आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े हुए थे। रामकोट के अमीननगर निवासी शैलेश यादव (25) मंगलवार रात रखवाली करने के लिए खेत पर बने मचान में लेटा था। सुबह गांव के लोग खेत की ओर गए तो उसका शव संदिग्ध हालात में मचान से फंदे लटक रहा था। पैर भी जमीन छू रहे थे। खबर पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, मृतक के परिवारीजनों का कहना है कि गांव के ही अनूप से शैलेश का विवाद चल रहा था। जिसके चलते आए दिन अनूप धमकियां देता था।परिवारीजनों का आरोप है कि मंगलवार ाम अनूप अपने कुछ अन्य साथियों के साथशैलेश के खेत पर गया था।
उसके पिता को धमका कर कहा था कि वह शैलेश को समझा ले, वरना अंजाम बुराहोगा। इसके बाद ये लोग चले गए। सुबह उसका शव फंदे से लटकता मिला। जिसकेचलते मृतक के परिवारीजन ने अनूप सहित कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोपलगाया।

उनका कहना है कि हत्या को लेकर पुलिस से केस दर्ज करने को कहा, लेकिन थानापुलिस ने घटना को आत्महत्या बताते हुए केस दर्ज करने से मना कर दिया। वहींपोस्टमार्टम के बाद हत्या का केस न दर्ज होने से नाराज घरवालों नेग्रामीणों के साथ मिलकर कस्ता-सीतापुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

इस दौरान लोग रामकोट पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे थे।खबर पाकर एसडीएम, सीओ, एसओ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे अफरातफरी रही।अधिकारियों ने अनूप सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करनेका निर्देश दिया।

तब जाकर रास्ता खुल सका। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिवारीजन आरोपियोंकी गिरफ्तार होने के बाद ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े थे। एसओ राजेंद्रशर्मा का कहना है कि हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The mans body hangs from a scaffold on the farm
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mans body, hangs, scaffolding, farm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sitapur news, sitapur news in hindi, real time sitapur city news, real time news, sitapur news khas khabar, sitapur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved