ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक ही स्कूल की तीन छात्राओं के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जांच में स्कूल के किसी भी छात्र या अध्यापक की संलिप्तता सामने नहीं आई है।
सीतापुर के एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि तीनों छात्राओं के सुसाइड का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। सीतापुर में जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज के अंदर तीन छात्राओं के सात दिन के अंदर एक के बाद एक आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई थी। इन तीनों छात्राओं में एक 11वीं और दो छात्राएं बारहवीं में पढ़ने वाली थीं। तीनों की उम्र 18 साल से कम थीं। इन तीनों लड़कियों ने अलग अलग से तरीके आत्महत्या की है।
पुलिस के मुताबिक सबसे पहले एक छात्रा ने फांसी लगाकर फंदे पर लटककर जान दी। इसके बाद दूसरी छात्रा ने नदी में कूदकर खुदकुशी की और तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर सुसाइड किया। आत्महत्या करने वाली एक छात्रा के भाई ने बताया कि उसकी बहन को प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेकर मामले दर्ज कर लिया, जिसके बाद तकरीबन एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope