सीतापुर। जनपद सीतापुर कोतवाली लहरपुर इलाके में खेत से वापस घर लौट रही किशोरियां हादसे का शिकार हो गई। नदी किनारे पैर फिसलने के चलते एक किशोरी गहरे पानी में चली गई जबकि उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य भी नदी के आगोश में समा गई। हालांकि इस दौरान पड़ोस में मौजूद राहगीरों ने दो किशोरियों को किसी तरह बचा लिया वही दो किशोरियों गहरे पानी मे चली गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने केवानी नदी में रेस्क्यू शुरु कर दिया। रेस्क्यू के दौरान एक किशोरी का शव नदी से निकाला जा सका वहीं एक किशोरी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते चले लहरपुर कोतवाली इलाके के ग्राम चकपुरवा निवासी राजकुमार की पुत्री निशा , राकेश की पुत्री रीता, प्रमोद की पुत्री मधु और आशाराम की पुत्री आरती खेत में धान लगाने गई थी और वापस लौटते समय केवानी नदी में हाथ पैर धुलने लगी बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक किशोरी गहरी नदी में चली गई और उसे बचाने के प्रयास में अन्य किशोरियां भी गहरे पानी में चली गई। पड़ोस में मौजूद राहगीरों ने किसी तरह मधु और आरती को गहरी नदी से बाहर निकाला वही निशा और रीता गहरे पानी मे नही मिल पाईं। पुलिस के रेस्क्यू में रीता के शव नदी से निकाला गया वहीं एक किशोरी का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। पुलिस शेष बची एक किशोरी की तलाश में रेस्क्यू चला रही है।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope