सीतापुर। जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में संक्रमित बुखार फैलने से स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। गांव में 100 से अधिक लोग बुखार से जूझ रहे हैं, और हालत इतनी खराब है कि कई लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में दवाई और इलाज की उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिससे गरीब परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य विभाग अभी तक इस मामले से अनजान बना हुआ है और कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने सरकारी अस्पताल में मदद की गुहार लगाई, तो उन्हें निराशा हाथ लगी। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी होगी, ताकि और अधिक लोगों की जान खतरे में न पड़े।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
कांग्रेस के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार और गरीब की जमीन हड़पने में शामिल हैं : सुधांशु त्रिवेदी
Daily Horoscope