• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीतापुर: हाथों में मेंहदी सजाए इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया न बारात

Sitapur: Bride kept waiting with mehendi on her hands, neither the groom nor the baraat came - Sitapur News in Hindi

सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाए घर पर इंतजार करती रही, लेकिन न बारात पहुंची और न दूल्हा आया। फिलहाल यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस दूल्हे को ढूंढ रही है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली इलाके में मंगलवार को बारात आनी थी। मोहल्ला ठठेरी टोला के निवासी हमीद की लड़की का निकाह मोहल्ले के ही अमन पुत्र हनीफ के साथ तय था। हालांकि, शादी के दिन बारात न पहुंचने और दूल्हा फरार हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पता चला कि दूल्हा अमन बिना किसी सूचना के घर से फरार हो गया। वहीं उसके परिवार ने बारात ले जाने से मना कर दिया। यह घटना तब हुई, जब दोनों परिवारों की सहमति से इस प्रेम विवाह को मंजूरी दी गई थी।
लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा, "हम तीन साल से बात करते थे। दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी की तरह मानते थे। अमन ने शादी करने को कहा था। 15 जुलाई को शादी तय थी, लेकिन बारात नहीं आई। अमन को उसके परिवार के लोगों ने कहीं गायब कर दिया।"
लड़की के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उनकी लड़की का अमन पुत्र हनीफ के साथ लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग था। अमन पुत्र हनीफ ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो शादी के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन वे शादी करने से मना करने लगे।"
लड़की के पिता ने आगे बताया, "27 जून को मोहल्ले के लोगों की मध्यस्थता से सुलह समझौता हुआ था कि 15 जुलाई को निकाह होगा और बारात लाई जाएगी। मंगलवार को सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अमन फरार हो गया और उसके परिवार ने भी बारात लाने से इनकार कर दिया।"
इस घटना पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sitapur: Bride kept waiting with mehendi on her hands, neither the groom nor the baraat came
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mehendi, sitapur, bride, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sitapur news, sitapur news in hindi, real time sitapur city news, real time news, sitapur news khas khabar, sitapur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved