सीतापुर। रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला जनपद सीतापुर कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पास का है। जहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गाड़ी ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में एक 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है। वहीं तीन कांवड़िए घायल हो गए है। हादसे का शिकार हुए सभी कांवड़िए नाबालिग थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद कांवड़ियों ने देर रात सड़क पर जमकर हंगामा किया। हालात काबू करने के लिए चार थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। जिन कांवड़ियों को नेता की गाड़ी ने रौंदा है वह सभी महमूदाबाद से भगौली बाराबंकी जलाभिषेक करने जा रहे थे।
आपको बताते चलें कि महमूदाबाद कोतवाली के जरायपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने कांवड़ियों को रौंद दिया। जिसमें चार किशोर कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी नेहा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अरुण (14),रजनी (12) और सजनी (16) को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दो किशोर कावड़ियों की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे में किशोरी कावड़िया नेहा की मौत के बाद साथी कावड़ियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। कांवड़िए नेहा के शव को लेकर सड़क पर आ गए और जमकर बवाल करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। कावड़ियों का हंगामा बढ़ता देख कोतवाली पुलिस सहित चार थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी कांवड़िया महमूदाबाद से जनपद बाराबंकी स्थित भगौली में शिव मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार जब कावरियों का जत्था जयरामपुर गांव के पास था तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने कांवड़ियों को रौंद दिया।जिसमे किशोरी कांवड़िया नेहा की मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी लेकिन परिवार वाले वाहन को तत्काल पकड़ने की मांग पर हंगामा कर रहे थे।
कांवड़ियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए वाहन की तलाश शुरू की और कांवड़िए सड़क पर ही बैठे रहे। कुछ देर बाद पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया। जिसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और वह सड़क से हट गए। यह हंगामा करीब दो से तीन घंटे तक चलता रहा। वाहन भाजपा नेता संतोष सिंह का बताया जा रहा है।
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope