सीतापुर। आदिवासी युवा राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या को लेकर सीतापुर में तनावपूर्ण माहौल है। सर्व आदिवासी समाज इस हत्याकांड के खिलाफ बड़ा आंदोलन आयोजित करने जा रहा है, जिसमें वे सीतापुर थाने का घेराव करेंगे।
बता दें कि करीब तीन महीने पहले, ठेकेदार अभिषेक पांडे ने आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद संदीप के शव को पानी की टंकी के फाउंडेशन में दफना दिया गया और टंकी को उसी के ऊपर खड़ा कर दिया गया था, जिससे हत्या की जानकारी छिपाई जा सके।
पुलिस ने इस हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, ठेकेदार अभिषेक पांडे और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। सर्व आदिवासी समाज ने फरार आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और इसके लिए सीतापुर थाने का घेराव करने की योजना बनाई है।
बालोद में हुए कलेक्ट्रेट अग्निकांड की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सीतापुर थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सैकड़ों पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित हिंसा को नियंत्रित किया जा सके और शांति बनाए रखी जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सर्व आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की जाती, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। आंदोलन में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे, जो पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
सीतापुर में वर्तमान स्थिति बेहद संवेदनशील है।
प्रशासन और पुलिस मामले को शांति पूर्वक हल करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस घटना से आदिवासी समाज में गुस्सा और पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। प्रशासन की चुनौती है कि आंदोलन के दौरान किसी प्रकार की हिंसा न हो और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope