• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मारपीट में घायल युवक की मौत, मुकदमे से मुख्य आरोपी का नाम निकालने पर परिजनों का हंगामा

A young man injured in a fight dies, family members create ruckus over removal of main accused name from case - Sitapur News in Hindi

सीतापुर। खैराबाद के उनेरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को गांव ले जाकर घर पर रख दिया। पुलिस के द्वारा की गई काफी मान मानव्वत और मुकदमे की धाराओं में बदलाव कर शेष बचे आरोपियों को जेल भेजने की बात पर परिजन माने और दूसरे दिन अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब है खैराबाद थाना क्षेत्र के उनेरा गांव निवासी 19 वर्षीय मृतक विनय के पिता सीताराम की माने तो घर पर कोई नही था मौके का फायदा उठाते हुए गांव के ही गोलू सिंह आदि घर मे घुसकर उनकी पत्नी को पकड़ लिया और विनय को मारते पीटते हुए गांव के बाहर लेकर चले गए और उनके पुत्र विनय की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब गांव के लोग बचाने के लिए दौड़े तब गांव के विपक्षी लोग अधमरा कर के विनय को खड़ंजे पर छोड़ कर भाग गए।
मृतक विनय के पिता की मानें तो उनका पुत्र विनय गोलू सिंह पुत्र अनंत सिंह के साथ दिल्ली में काम करने गया था। जिसका बकाया लगभग नौ हज़ार था। जिसे गांव वापस आने के उपरांत गोलू सिंह के घर मांगने गया था। जिस पर विपक्षी गोलू ने रुपये देने से इनकार करते हुए विनय को खरी खोंटी सुनते हुए भगा दिया। कुछ माह बीतने के बाद विनय ने गोलू सिंह के नाम लेनदेन को लेकर खैराबाद थाने में तहरीर दी थी।
उसके बाद गोलू सिंह की माता जी ने विनय को दो हज़ार रुपये दिए भी शेष रुपये बाद में देने की बात कहते हुए वापस चली गयी। जिसकी गांव के ही गोलू पक्ष के लोग रंजिश मानते थे। जिसको लेकर देर शाम गोलू पक्ष के लोगों में रोहित सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, मोनू सिंह आदि विनय के घर मे घुस कर विनय की माता जी को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए विनय को गांव के बाहर साथ में लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A young man injured in a fight dies, family members create ruckus over removal of main accused name from case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sitapur, unera, khairabad, uttar pradesh, \r\n, crime news in hindi, crime news, sitapur news, sitapur news in hindi, real time sitapur city news, real time news, sitapur news khas khabar, sitapur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved