सीतापुर। खैराबाद के उनेरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को गांव ले जाकर घर पर रख दिया। पुलिस के द्वारा की गई काफी मान मानव्वत और मुकदमे की धाराओं में बदलाव कर शेष बचे आरोपियों को जेल भेजने की बात पर परिजन माने और दूसरे दिन अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब है खैराबाद थाना क्षेत्र के उनेरा गांव निवासी 19 वर्षीय मृतक विनय के पिता सीताराम की माने तो घर पर कोई नही था मौके का फायदा उठाते हुए गांव के ही गोलू सिंह आदि घर मे घुसकर उनकी पत्नी को पकड़ लिया और विनय को मारते पीटते हुए गांव के बाहर लेकर चले गए और उनके पुत्र विनय की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब गांव के लोग बचाने के लिए दौड़े तब गांव के विपक्षी लोग अधमरा कर के विनय को खड़ंजे पर छोड़ कर भाग गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक विनय के पिता की मानें तो उनका पुत्र विनय गोलू सिंह पुत्र अनंत सिंह के साथ दिल्ली में काम करने गया था। जिसका बकाया लगभग नौ हज़ार था। जिसे गांव वापस आने के उपरांत गोलू सिंह के घर मांगने गया था। जिस पर विपक्षी गोलू ने रुपये देने से इनकार करते हुए विनय को खरी खोंटी सुनते हुए भगा दिया। कुछ माह बीतने के बाद विनय ने गोलू सिंह के नाम लेनदेन को लेकर खैराबाद थाने में तहरीर दी थी।
उसके बाद गोलू सिंह की माता जी ने विनय को दो हज़ार रुपये दिए भी शेष रुपये बाद में देने की बात कहते हुए वापस चली गयी। जिसकी गांव के ही गोलू पक्ष के लोग रंजिश मानते थे। जिसको लेकर देर शाम गोलू पक्ष के लोगों में रोहित सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, मोनू सिंह आदि विनय के घर मे घुस कर विनय की माता जी को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए विनय को गांव के बाहर साथ में लेकर चले गए।
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्टूडियो संचालक ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म
Daily Horoscope