शामली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को शामली पहुंचे। इस दौरान दोनों लोगों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अमित और प्रदीप के घर जाकर सांत्वना दी और इस मुश्किल घड़ी में ढांढस बंधाया। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों कांग्रेसी नेता मेरठ में बसा टीकरी गांव में शहीद अजय कुमार के घर भी जा सकते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
इससे पहले दोनों लोगों ने कैराना स्थित शिव शक्ति ढाबा में बैठकर चाय नाश्ता किया।
शामली के रघुनाथ मंदिर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें राहुल गांधी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी शहीद के परिवार के साथ है। यह देश के लिए बहुत बड़ी शहादत है।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope