शाहजहांपुर। पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीज के तीमारदार अपने मरीज का इलाज कराने के लिए भटक रहे हैं। अस्पताल में ड्यूटी के समय तैनात स्वास्थ कर्मचारी मौके पर नहीं मिलते। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज 3 मरीज भर्ती थे।
एक मरीज के तीमारदार ने बताया उनकी बेटी को तीन दिन से लगातार बुखार आ रहा था। डॉक्टर ने उनके मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां में भर्ती किया और इलाज शुरू किया। डॉक्टर के जाने के बाद मरीज बाथरूम के लिए गया। मरीज का तीमारदार मरीज को दोबारा ड्रिप लगवाने के लिए चक्कर काटता रहा। लेकिन, मौके पर कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, दूसरे मरीज के तीमारदार ने बताया कि उनके मरीज की ड्रिप लगाई गई थी। ड्रिप खत्म हो जाने के बाद जिसे निकलवाने के लिए वह आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मचारी को ढूंढता रहा। लेकिन, कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी इमरजेंसी में नहीं मिला।
सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ नरेंद्र पाल पहुंचे तब उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में चीफ फार्मासिस्ट कमलेश कुमार की ड्यूटी थी। सीएससी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र पाल के फोन करने के 10 मिनट बाद चीफ फार्मासिस्ट कमलेश कुमार अस्पताल पहुंचे। तब जाकर मरीजों का इलाज सुचारू रूप से शुरु हो पाया। स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी निभाने में कोताही बरतते नजर आ रहे हैं।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope