शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले की शहर पुलिस ने मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची से कई बार दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाध्यक्ष अशोक पाल सिंह ने बताया, "शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पांच साल की बच्ची से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को विपिन वर्मा (18) नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।"
उन्होंने बताया, "आरोपी युवक पिछले तीन माह के दौरान बच्ची को कई बार अपनी हवश का शिकार बना चुका था। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची के पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सीय जांच में पाया गया कि बच्ची के गुप्तांग में चोट और संक्रमण है।"
पुलिस ने बताया, "चिकित्सक की जांच में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि के बाद बच्ची ने आरोपी युवक का नाम उजागर किया। उसके बयान के आधार पर विपिन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।"
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope