शाहजहाँपुर। जिले में 15 वर्षीय किशोरी से कथित बलात्कार के बाद हत्या की आशंका के चलते किशोरी का शव आज कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना निगोही अंतर्गत इनायतपुर गांव में 23 मार्च को 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसकी अगले दिन उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर गांव के पास ही कब्र में दफना दिया था।
मृतका के पिता की 14 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी, जिसके बाद इसकी मां ने अपने मौसेरे देवर से शादी कर ली थी तथा पीलीभीत जाकर रहने लगी वही मृतका किशोरी को उसके ताऊ के पास छोड़ दिया था इसके ताऊ ने ही बेटी का पालन पोषण किया।
त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को मृतक की मां ने अपनी पुत्री की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है, जिसके बाद आज तहसीलदार तिलहर वेद सिंह चौहान की निगरानी में मृतका के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं - हेमा मालिनी
एलओसी के किनारे बसे युवाओं को सेना में शामिल करने के लिए मेंढर में अभियान
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope