शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 2 बहनों ने कथित तौर पर वित्तीय विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना जिले के तिलहर पुलिस सर्किल की है। बुधवार की रात को 22 साल की निशा और 21 साल की गुलफशां ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उन्हें तिलहर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव बाजपेयी ने कहा कि दोनों बहनों को बाद में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतकों के भाई ने बताया कि जहर खाने से पहले दोनों बहनों के बीच पैसों की समस्या को लेकर झगड़ा हुआ था।
एएसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope