उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ढाबे पर खड़ी निजी बस से गिट्टी से भरा ट्रक टकरा गया। इस हादसे में दस लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ढाबे पर खड़ी बस में श्रद्धालु सवार थे, जो सीतापुर से पुर्णागिरी के लिए यात्रा कर रहे थे। शाहजहांपुर के एसएसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कुछ लोग ढाबे पर खाना खा रहे थे और कुछ बस में बैठे थे। तभी गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बस पर पलट गया, जिससे बस में बैठे कई लोग फंस गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी मीणा ने कहा, "ढाबे के पास खड़ी बस पर ट्रक के पलटने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दस लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
हादसे में मारे गए सभी लोग सीतापुर के बड़ा जेठा गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन इस हादसे की जांच में जुटा है और घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope