• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में पत्रकारों को किया सम्मानित

शाहजहांपुर। जिले के गढिया रंगीन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में पत्रकारों का स्वागत तथा सम्मान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार दयांकर शर्मा की अध्यक्षता में यहां जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में हुए सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि पत्रकार एवं प्रासन के स्वस्थ समन्वय से ही समाज व देश का विकास सम्भव है। दोनों को अपनी मर्यादाओं में रहकर कार्य करने चाहिए जिससे बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा सकती है।

विशिष्ठ अतिथि व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकार व प्रशासन अधिकारियों के बीच सम्वाद की निरन्तरता जरूरी है इसके अभाव में समस्याओं के समाधान का रास्ता दुरूह सा हो जाता है। कार्यक्रम की शुरूआत ओमकार नाथ मनीशी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाते हुए प्रशासन से बेहतर तालमेल के जरिए समाधान की उम्मीद जताई।

सम्मेलन में प्रिंट, इलैक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के बीच बेहतर समन्वय मुद्दा छाया रहा। वहीं वक्ताओं ने प्रशासन पर उत्पीडन का भी आरोप लगाया। कार्यक्रम में एसडीएम एसपी सिंह, सीओ मनोज कुमार यादव, ईटीवी के जिला प्रमुख दीप श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के जिला ब्यूरो प्रमुख देवेन्द्र देवा, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, ओमकार नाथ मनीशी, दयांकर शर्मा सहित करीब तीन दर्जन प्रमुख लोगों को वैज, स्मृति चिन्ह व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Honored journalists in rural journalist association in shahjahanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: honored, journalists, rural, journalist, association, shahjahanpur, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shahjahanpur news, shahjahanpur news in hindi, real time shahjahanpur city news, real time news, shahjahanpur news khas khabar, shahjahanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved