शाहजहांपुर। बंगाल में नर्सिंग छात्रा से हुई दरिंदगी व हत्या की आग अभी शांत भी नही हुई। ऐसी घटना शाहजहांपुर में होते होते बच गई। गनीमत यह रही कि छात्रा ने हिम्मत दिखाई और छेड़छाड़ करने बाले ठेकेदार से भिड़ गई और उसके हाथ मे काट लिया और अपने आपको छुड़ाकर बाथरूम से निकलकर बाहर आ गई। शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली। बरेली रोड़ स्थित एक नर्सिंग कालेज में टाइल्स लगाने बाला ठेकेदार व उसका साथी कॉलेज की छात्रा के पीछे पीछे बाथरूम तक पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा, छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए ठेकेदार के हाथ मे काट लिया और अपने आपको छुड़ाकर बाहर निकलकर शोर मचाया जिससे अन्य लोग आ गए। सभी ने ठेकेदार सुरेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, तो वहीं उसका साथी अनमोल मौक़े से फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिना तलाशी के कालेज में प्रवेश पर पाबंदी लगाने के निर्देश
नर्सिंग कालेज छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी राजेश एस ने एएसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सिटी सौम्या पांडेय को मौके पर जांच के लिए भेजा। जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो बाथरूम की और जाने वाले रास्ते पर लगा सीसीटीवी बंद, मिला। कालेज प्रशासन से इसकी जांच कराकर संबंधित की जवाबदेही तय करने के लिए कहा गया है। मुख्य गेट से बिना तलाशी लिए किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो।
बंगाल में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि अस्पतालों नर्सिंग कॉलेज हॉस्टलों में छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखनें के आदेश हैं, लेकिन उसके बाबजूद यह शिथिलता क्यों बरती गई, जिसमें सरकारी अस्पतालों के साथ ही आइएमए को व्यवस्था, कड़ी करने के आदेश दिये गये थे, लेकिन उसके बाबजूद नर्सिंग कालेज में सुरक्षाकर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया ।
एक सोचनीय विषय यह भी है, की गेट पर सुरक्षा कर्मियों के तलाशी लेने के बाद कॉलेज में तमंचा कैसे पहुंचा इसकी भी गहनता से जांच कराई जा रही है। कि आख़िर सीसीटीवी कैमरा बंद क्यों मिला ।
एसपी सिटी संजय कुमार व सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने नर्सिंग कॉलेज का मौक़ा मुआयना किया। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, जानलेवा हमला, अबैध असलाह रखने सहित गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope