शाहजहांपुर। प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुखार से अब तक 11 बच्चों की मौत के बाद एक महिला की स्वाइन फ्लू से संभावित मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर .पी.रावत ने बताया कि जलालाबाद के मनोरथपुर गांव में 11 बच्चों की बुखार से मौत के बाद अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है। वहीं शाहजहांपुर की नई बस्ती निवासी रामश्री (60) की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई है। मृतका के पति के अनुसार अस्पताल में जांच के दौरान उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बात को साफ करते हुए रावत ने कहा कि मृतका की रिपोर्ट बरेली से मंगाई जा रही है। इसके अलावा मृतक के परिवार तथा आसपास डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम भेजी गई है, जिसने स्वाइन फ्लू की जांच के साथ दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है। डेंगू और स्वाइन फ्लू से निपटने हेतु पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। हम पूरी तरह से इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope