शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोचिंग पढ़ाने से मना करने पर शिक्षक ने अपनी छात्राओं के घर में घुसकर घर में आग लगा दी। बाद में खुद को तमंचे से गोली मार ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सुमित शुक्ला ने बताया कि खलील गर्मी मोहल्ले में रहने वाला एहसान अली मोहल्ले के ही डॉक्टर जावेद के घर में उनकी इंटर का स्नातक की छात्राओं को कई वर्षों से कोचिंग पढ़ाने आता था। 3 दिन पूर्व एहसान (30) को छात्राओं के पिता ने कोचिंग पढ़ाने से मना कर दिया था।
उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम को एहसान अली सीढ़ी के सहारे छात्राओं के घर में घुस गया और पेट्रोल डालकर घर को आग लगा दी। इस दौरान दोनों छात्राएं कमरे में अपनी मां के साथ थींl पुलिस के मुताबिक एहसान ने आग लगाने के बाद तमंचे से स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईl पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिहार के वैशाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 40 साल का अधेड़ गिरफ्तार
ठाणे : 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
गुजरात के स्क्रेप व्यापारियों को अलवर बुला जबरन वसूली का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
Daily Horoscope