शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को यहां की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि यह फैसला घटना के 4 साल बाद आया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला शासकीय अधिवक्ता उमेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि जिले के निगोही थाना अंतर्गत बनास देवी गांव में 9 अप्रैल 2013 को अंबेडकर की मूर्ति के पास खड़े पेड़ काटने को लेकर दलित और ठाकुरों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद 10 अप्रैल 2013 को अगले दिन रात में दलित आरोपियों ने गांव में फायरिंग कर सतीश (22) तथा वीरेश (25) की हत्या कर दी थी। इस घटना में अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
गुर्जर ने बताया कि अपर जिला सत्र न्यायालय 6 फरहा मतलूब की अदालत ने आरोपी धर्मेंद्र, पप्पू, धर्मवीर, जदुनाथ, संजीव, राजकुमार, लालता प्रसाद, राजेश, बाबूराम तथा बलराम को आजीवन कारावास की सजा के साथ प्रत्येक पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया है। सभी आरोपी 24 से 40 वर्ष के हैंl उन्होंने बताया कि जुर्माने की राशि से मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख तथा घायल को 50 हजार रुपए देने के आदेश भी हुए हैं।
असम: नकली सोने की तस्करी के आरोप में 160 गिरफ्तार
गर्भवती महिला की मौत के बाद अवैध धर्मांतरण में दो गिरफ्तार
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope