शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने कथित तौर पर 22 मार्च को युवती को उसके घर से अगवा किया और फिर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि यह घटना मिजार्पुर पुलिस थाने की सीमा में आने वाले एक गांव में हुई थी। 22 मार्च को इन लोगों ने युवती को उसके घर की छत से अगवा कर लिया था। दुष्कर्म के बाद युवती उनकी कैद से भाग निकली और फिर अपने घर पहुंची। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जलालाबाद सर्कल अधिकारी (सीओ) मस्सा सिंह ने कहा, "यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने यह घटना अपने पति को बताई, जो होली के दिन दिल्ली से घर पहुंचा था। इसके बाद शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।"
पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। (आईएएनएस)
धोलू गैंग का सदस्य बनकर दो मजदूरों ने मांगे 5 लाख रुपये, एक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
इंदौर में हथियार के तस्करों से बड़ी मात्रा में रिवाल्वर व कट्टा बरामद
यूपी जिले से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार
Daily Horoscope