संतकबीरनगर। जिले के मोहद्दीनपुर गांव में 22 नवंबर 2024 को 80 वर्षीया बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित महिला की झोपड़ी से शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि हत्या के आरोपी का नाम मकबूल है, जो मृतिका का पड़ोसी था। उसने पैसों की जरूरत को लेकर 21 नवंबर की रात महिला के घर लूट के इरादे से दाखिल हुआ था। महिला ने जब उसे पहचान लिया और शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मकबूल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मुकदमे की पैरवी के लिए पैसों की तंगी से जूझ रहा था। चूंकि मृतिका रामराजी हमेशा सोने के जेवरात पहनती थी, इसलिए उसे लूटने का सोचा, ताकि उसकी समस्या हल हो सके।
इस जघन्य हत्या की वारदात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope