संतकबीरनगर। जिले के मगहर क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आमी नदी पुल के पास हुई, जब लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने इन युवकों को रौंद दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवक सोनू और मोहन निषाद आमी नदी से मछली मारकर लौट रहे थे और पुल पर चढ़ रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार कार के चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
यह हादसा कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मगहर आमी नदी पुल के पास हुआ। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं ताकि दोषी को सजा दिलाई जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
सब चाहते हैं इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना, नीतीश कुमार की भी यही इच्छा थी - राशिद अल्वी
मुंबई में 90 के दशक में जैसे अंडरवर्ल्ड का राज था, वैसे ही आज दिल्ली में गैंगस्टर का है : अरविंद केजरीवाल
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope