संतकबीरनगर। सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 476 स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। जांच के दौरान 46 स्थानों पर मानक विरुद्ध लाउडस्पीकर पाए गए, जिन पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ध्वनि यंत्रों के दुरुपयोग और मानक विहीन लाउडस्पीकरों को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की जा रही है। मानक के विपरीत पाए गए यंत्रों को हटाने के साथ ही संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए यह कदम उठाया गया है। मानक विहीन लाउडस्पीकरों का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान के दौरान धार्मिक स्थलों पर ध्वनि यंत्रों के उपयोग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मानक से अधिक ध्वनि वाले यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में 27 जनवरी से लागू होगी यूसीसी, सीएम धामी लॉन्च करेंगे पोर्टल
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
जबलपुर के चार निजी स्कूलों को फीस के 38 करोड़ रुपए लौटाने के आदेश
Daily Horoscope