संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के जनपद संत
कबीर नगर के खलीलाबाद में रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार की सुबह विस्फोट में एक
व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी और फॉरेंसिक
टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने वहां से तीन सुतली बम
भी बरामद किए हैं। बम की सूचना पर आधे घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। वैशाली
एक्सप्रेस को खलीलाबाद स्टेशन पर रोका गया।
जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपाठी मार्केट के
समीप रेलवे ट्रैक के बगल से कूड़ा उठा रहे नेपाली युवक के हाथ में बम फट गया,
जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया। घायल युवक राजू को गंभीर अवस्था
में इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर
पहुंची पुलिस ने मौके पर तीन जिंदा बम देखने के बाद क्षेत्र की बैरीकेडिंग कर दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
-आईएएनएस
निज्जर ने 2016 में ट्रूडो को पत्र लिखकर बताया था खुद को निर्दोष: रिपोर्ट
नालंदा में अपने वास्तविकता में उपस्थित है 'वसुधैव कुटुंबकम' का विचार : धनखड़
उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन : मुख्यमंत्री योगी
Daily Horoscope