• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूमाफियाओं का बड़ा खेल, 25 वर्षों से लापता व्यक्ति की जमीन की हुई रजिस्ट्री, पीड़ित को कब मिलेगा न्याय ?

Big game of land mafia, land of a person missing for 25 years was registered, when will the victim get justice? - Sant kabir nagar News in Hindi

संत कबीर नगर। जिले में भू माफिया अपना रैकेट चला रहे हैं। हालात ये हैं कि 25 वर्षों से लापता युवक के जमीन को भू माफियाओं ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर जिम्मेदारों से मिलीभगत करके जमीन का रजिस्ट्री करवा ली। वहीं पीड़ित महिला अब अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाते हुए न्याय मांग रही है, लेकिन मिल रहा है तो सिर्फ आश्वासन। जिले के मेहदावल तहसील क्षेत्र के बेलवा सेंगर गांव के निवासी तुलसीराम उर्फ नाथूराम पिछले 25 वर्षों से लापता है और उनके परिवार में मात्र उनकी बहन है। उनको जब पता लगता है कि उनके भाई नाथूराम की संपत्ति भू-माफियाओं ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जिम्मेदारों से मिलीभगत करके रजिस्ट्री करवा लिया हैं तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़ित महिला जानकी अब रजिस्ट्री कार्यालय से लेकर जिले के डीएम और एसपी से शिकायत करते हुए न्याय मांग रही हैं। महिला का आरोप है कि क्षेत्र के ही ऊंची रसूख रखने वाले राधेश्याम, पाटेश्वरी और हकीबुल्लाह ने फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए मेहदावल के सब रजिस्टार से मिलकर 25 वर्ष पूर्व लापता हुए भाई की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके जमीन को बैनामा करा लिया।
मामले में पीड़ित महिला ने शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने भू-माफियाओं समेत सब रजिस्ट्रार पर भी बड़ा आरोप लगाया है। पीड़ित जानकी का कहना है कि उसने पहले ही शक जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया था। बावजूद भू-माफियाओं ने मेहदावल के रजिस्टर से मिलीभगत करके उसके लापता भाई के जगह किसी अज्ञात व्यक्ति को खड़ा करके जमीन को बैनामा करा लिया, जिनके खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वही मामले में सब रजिस्टार ने रटा-रटाया जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
पीड़ित महिला जानकी देवी ने जिले के आला अधिकारियों के कार्यालय पर दस्तक देकर अपना दुखड़ा सुनाया है, लेकिन इंसाफ मिलता दिखाई नहीं दे रहा, क्योंकि अधिकारियों के द्वारा पीड़ित महिला को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, वही पीड़ित जानकी को निष्पक्ष इंसाफ की जरूरत है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन दोनों विभाग अपना काम करेगा अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जिससे लगता है की धोखाधड़ी किया है तो सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big game of land mafia, land of a person missing for 25 years was registered, when will the victim get justice?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sant kabir nagar, land mafias, racket, missing youth, 25 years, tampered documents, responsible officials, victim woman, seeking justice, assurances, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sant kabir nagar news, sant kabir nagar news in hindi, real time sant kabir nagar city news, real time news, sant kabir nagar news khas khabar, sant kabir nagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved