संत कबीर नगर। खलीलाबाद में दिनदहाड़े हुए एक मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हत्यारे शव को गली में फेंक कर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलाबाद के घोरखल मोहल्ले में पमपम पाठक नाम के एक व्यक्ति की राइस मिल में हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारे शव को गली में फेंक गए। घटना सोमवार दोपहर लगभग दो बजे की है। यहां प्रमोद जायसवाल की राइस मिल में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग मकानों से निकल कर गली में पहुंचे, तो राइस मिल के सामने एक युवक का शव पड़ा था। युवक के सिर में बाईं तरफ गोली मारी गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मृतक की पहचान पमपम पाठक के रूप में हुई है। मिल के गेट की जाली से देखने पर शव को अन्दर से खींचे जाने के निशान मिले। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौका-ए-वारदात से शराब की खाली बोतलें मिली, जो इस तरफ इशारा कर रही हैं कि शराब के सेवन के बाद हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया, जिससे पमपम पाठक भाग नहीं पाया।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
Daily Horoscope