संभल। अक्सर अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहने वाली यूपी की पुलिस अब
घूसखोरी के लिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है I पुलिस आपकी मित्र
है का दावा करने वाली पुलिस की घूसखोरी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे
संभल जिले के 2 वीडियो पुलिस की घूसखोरी की पोल खोल रहे हैंI सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहे दोनों वीडियो संभल जिले के चन्दौसी कोतवाली और कुढ़ फ़तेह गढ़
थाने के पुलिसकर्मियों के हैI एक वीडियो में चन्दौसी कोतवाली के लेपर्ड
के 2 सिपाही सीओ ऑफिस के सामने ही डग्गामार बाहन के चालक से घूस लेते
नजर आ रहे हैI दूसरे वीडियों में कुढ़ फ़तेह गढ़ थाने का दारोगा एक ग्रामीण
के घर बैठकर जांच में आरोपी का नाम निकालने के लिए घूस लेता नजर आ रहा हैI ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे पुलिस की घूसखोरी के वीडियो में दिखाई दे रहे
लेपर्ड के सिपाही चन्दौसी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रमोद और जीतेंद्र
बताए जा रहे हैI ग्रामीण से घूस ले रहा दरोगा वीरेन्द्र सिंह कुढ़ फ़तेह
गढ़ थाने में तैनात हैI जब इस बारे में जनपद के ए एस पी से बात की गई तो
बताया गया की दोनों सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और थाना कुढ़ फतेहगढ़
के दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है |
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope