सम्भल। जनपद में थाना रजपुरा पुलिस ने एक हत्या की वारदात का सफल अनावरण करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा के कुशल निर्देशन में अंजाम दिया गया।
हत्या की घटना से फैली थी सनसनी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले दिनों थाना रजपुरा क्षेत्र में हुई एक हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान और हत्या के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच शुरू की।
पाँच आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
कड़ी मेहनत और ठोस इनपुट्स के आधार पर थाना रजपुरा पुलिस ने हत्या में शामिल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे मामले से जुड़े और पहलुओं का खुलासा होने की उम्मीद है।
एसपी सम्भल का बयान
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा "थाना रजपुरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच टीम की सतर्कता से हत्या के मामले का खुलासा संभव हो पाया है। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"
महिला अधिकारी की भूमिका सराहनीय
इस सफलता में अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा की भी सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने जांच टीम को दिशा निर्देश दिए और गिरफ्तारी अभियान की निगरानी की।
ट्रंप की ईरान को चेतावनी, बोले- 'अगर हम पर हमला हुआ, तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत के साथ आप पर टूट पड़ेगी'
अहमदाबाद प्लेन क्रैश : कितने शवों के डीएनए टेस्ट मैच हुए?
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope