• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभल में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक : जुलूस के मार्ग, समय सीमा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग व कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा

Peace committee meeting regarding Kanwar Yatra and Moharram in Sambhal: Discussion on the route of the procession, time limit, use of loudspeakers and maintaining law and order - Sambhal News in Hindi

संभल। आगामी श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सम्भल जनपद के बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने की।
गोष्ठी में सभी थाना क्षेत्रों के ताजियेदारों, कांवड़ यात्रा के जत्थेदारों, डीजे संचालकों एवं शिविर संचालकों ने भाग लिया। इस दौरान ताजियों की ऊंचाई, जुलूस के मार्ग, समय सीमा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील की कि त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। यदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक पोस्ट डाली जाती है या कोई विवाद की स्थिति बनती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना ऐंचौड़ा कम्बौह, थाना असमोली एवं थाना नखासा में शांति समिति की बैठक की। वहीं उपजिलाधिकारी चन्दौसी एवं क्षेत्राधिकारी चन्दौसी अनुज चौधरी द्वारा थाना बनियाठेर एवं थाना चन्दौसी में तथा क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक कुमार द्वारा थाना जुनावई में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कराई गई।

बैठकों में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, ताजियेदारों, डीजे संचालकों एवं शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान ताजियों की ऊंचाई, जुलूस के मार्ग, निर्धारित समय सीमा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए गए।

अधिकारियों ने सभी से अपील की कि आगामी त्यौहारों को शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की स्थिति में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठकों के माध्यम से प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि सभी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Peace committee meeting regarding Kanwar Yatra and Moharram in Sambhal: Discussion on the route of the procession, time limit, use of loudspeakers and maintaining law and order
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: peace committee, meeting, regarding, kanwar yatra, moharram, sambhal, discussion, procession, time limit, loudspeakers, maintaining, law and order, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sambhal news, sambhal news in hindi, real time sambhal city news, real time news, sambhal news khas khabar, sambhal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved