• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभल में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटरों का किया निरीक्षण

Deputy Inspector General of Police inspected recruit training centers in Sambhal - Sambhal News in Hindi

संभल। "उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद मुनिराज ने पुलिस लाइन बहजोई में गार्द की सलामी लेकर भर्ती-2023 के तहत चयनित आरक्षियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला व पुरुष दोनों रिक्रूट सेंटरों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। संभल के बहजोई स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ पहले गार्द की सलामी ली और फिर महिला व पुरुष दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया। पुलिस लाइन के भीतर 142 महिला रिक्रूट आरक्षियों के लिए संचालित जेटीसी प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया, वहीं ईश्वर दास टेक्निकल इंस्टीट्यूट में 568 पुरुष रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण हुआ।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने प्रशिक्षण केंद्रों में मैस, बैरक, स्नानघर, कक्षाओं समेत अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी और उन्हें मानक के अनुरूप बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शारीरिक और तकनीकी प्रशिक्षण पद्धतियों में गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
डीआईजी ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों, कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया तथा नागरिक हितों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजगता सिखाई जाए। साथ ही रिक्रूट्स के कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर भी बल दिया।
निरीक्षण के अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार तथा प्रभारी आरटीसी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
"डीआईजी मुनिराज ने विश्वास जताया कि बेहतर ट्रेनिंग से आने वाले समय में प्रदेश पुलिस को अधिक दक्ष व संवेदनशील जवान मिलेंगे, जो कानून-व्यवस्था की चुनौतियों का कुशलता से सामना कर सकेंगे।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deputy Inspector General of Police inspected recruit training centers in Sambhal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy inspector, general, police inspected, recruit, training, centers, sambhal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sambhal news, sambhal news in hindi, real time sambhal city news, real time news, sambhal news khas khabar, sambhal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved