संभल | पुलिस
पर आये दिन हमले हो रहे है कभी पशु तश्कर कर रहे है ,कभी खनन माफिया कर
रहे है दबंगों के हौसले बुलंद कहें या पुलिस की लापरवाही कहें | ऐसा
ही मामला चंदोसी कोतवाली के मुरादाबाद रोड पर देखने को मिला की यहाँ पर
ईश्वरचंद सक्सेना सिपाही जो चंदोसी कोतवाली में तैनात है | गश्त कर रहे थे कि
एक बाइक पर सवार दो शराबी गाली बकते आ रहे थे| रोड पर खड़े सिपाही ने उनको
टोका तो दोनों ने बाइक रोक कर सिपाही को संभालने से पहले सिपाही के डंडे से
गिरा गिरा कर पीटना शुरु कर दिया | सिपाही ने शोर मचा दिया तभी कुछ दूरी पर
कड़ी 100 डायल पुलिस भी आ गई लेकिन तब तक एक शराबी भागने में कामयाब रहा और
एक शराबी को पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई | ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ़िलहाल घायल सिपाही को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस दूसरे शराबी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है|
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope