सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की कुतुबशेर थाना पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने रविवार को छापेमारी के दौरान आरोपियों से 9 देशी तमंचे, 4 अर्ध-निर्मित तमंचे, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी की पहचान अनीस उर्फ मंचू और आसिफ के रूप में हुई। शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में जुर्म कूबल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों की मांग बढ़ गई है, इसलिए अवैध हथियारों की आपूर्ति की कोशिशें चल रही हैं। एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कुतुबशेर थाना में आईपीसी की संबंधित धाराओं के मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में समक्ष पेश किया जाएगा।
--आईएएनएस
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope