सहारनपुर। लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण को रिहा कर बीजेपी सरकार ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। देर रात करीब ढ़ाई बजे चंद्रशेखर को जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल के बाहर उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे। रिहा होते ही रावण ने कहा कि उनका टारगेट बीजेपी को हराना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना ही उनका लक्ष्य होगा। उन्होंने साफ कहा कि भाम आर्मी का समर्थन महागठबंधन को होगा और बीजेपी को हराने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उनका एक भी व्यक्ति बीजेपी को वोट नहीं करेगा।
यूपी की योगी सरकार ने एनएसए कानून के तहत जेल में बंद चंद्रशेखर को समय से पहले ही छोडऩे का फैसला किया था। उन्हें पिछले साल यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि दलितों की नाराजगी खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार ने ये फैसला किया है। हालांकि रिहा होते ही रावण ने बीजेपी पर निशाना साधा है। देखना ये होगा कि बीजेपी का ये दांव कहीं उल्टा तो नहीं पड़ जाएगा।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope