सहारनपुर।
आज के समय में लोग टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कम और गलत ज्यादा कर रहे
है। ऐसे में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने चार ऐसे लोगों को
गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट के जरिए नकली नोट का व्यापार को बढावा दे रहे
थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने खाताखेड़ी क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारकर नकली नोट छापने
का भंडाफोड़ करते हुए चारों लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से करीब साढ़े
तीन लाख रुपए की नकली करेंसी, प्रिंटर, स्केनर समेत अन्य सामान भी बरामद
किया है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम मंडी कोतवाली
पुलिस ने खाताखेड़ी मोहम्मद नगर में मोहम्मदिया मस्जिद के समीप एक मकान पर
छापा मारा तो वहां चार लोग प्रिंटर, स्केनर आदि के जरिए नकली करेंसी छापते
मिले। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आमिर का पिता खलील निवासी
माहीपुरा फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी
सिटी ने बताया, पुलिस ने पूछताछ के बाद एक स्थान पर छापा मारा तो वहां
पहुंचने से पहले ही किसी ने हाल में ही छापे गए कुछ नोटों के कागजों को
पानी में डाल दिया था जिससे नोटों का रंग धुल गया था।
पुलिस ने मौके से
आमिर पुत्र खलील अहमद ग्राम माहीपुरा निवासी जनकपुरी, अफजाल पुत्र इकबाल
निवासी खाताखेडी, मोहम्मदनगर, उपेंद्र पुत्र पाल सिंह निवासी गोविंद नगर,
सुभाष उर्फ भगत पुत्र कालूराम ग्राम बहेडी गुर्जर, गागलहेडी को गिरफ्तार
किया है। वहीं 3,44,300 की नकली करेंसी, एक प्रिंटर स्केनर, दो कटर, दो
स्कैल, तीन शीट पर नौ अधबने नोट, 52 सादे पेपर, कच्ची पेंसिल बरामद हुए
हैं।
छोटी दुकानों, पैठ बाजार में चलाते थे नकली नोट...
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
व्यवसायी के बेटे के अपहरण की निकली फर्जी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Daily Horoscope