सहारनपुर। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव मोर्चरी पर रखने को लेकर परिजनों व भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट की। इसके बाद भीम आर्मी पूरे फोर्स के साथ डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया रामनगर गांव में रहते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांव के पास ही राजपूत भवन में महाराणा प्रताप जंयती पर पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। भीम आर्मी के कार्यकर्ता रोबिन गौतम ने बताया कि कमल वालिया का भाई सचिन गांव के पास ही स्थिति चाय की दुकान पर जा रहा था। इसी बीच तीन-चार लोग बाइक पर सवार होकर चाय की दुकान पर पहुंचे और सचिन को गोली मार दी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोली मारने के बाद जय राजपुताना के नारे लगाते हुए फरार हो गए।
आनन-फानन में सचिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहां पहुंची पुलिस को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शव नहीं उठाने दिया। पुलिस ने जबरन शव उठाने की कोशिश की तो मारपीट की गई।
घटना के बाद पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडीजी ने बताया कि यह पूरा मामला काफी संदिग्ध है। इसकी जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने तनाव की स्थिति को देखते हुए सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद करवा दी है।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope