• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'क्या कहें भला उस मुलाकात की दास्तान...', आजम खां से मुलाकात पर अखिलेश यादव का बयान

What can I say about the story of that meeting...Akhilesh Yadavs statement on meeting Azam Khan - Rampur News in Hindi

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आजम खां पार्टी की धड़कन हैं। सपा मुखिया अखिलेश बुधवार को करीब 23 माह बाद जेल से लौटे आजम खां से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात के बाद बयान दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आजम खां से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''क्या कहें भला उस मुलाकात की दास्तान, जहां बस जज़्बातों ने खामोशी से बात की।''
इससे पहले उन्होंने आजम खां से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि वह पार्टी की धड़कन हैं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने आजम खां के परिवार पर इतने मुकदमे लाद दिए हैं कि अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना चाहिए। इस सरकार में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग खुद को अपमानित महसूस कर रहा है। आजम खां साहब पुराने नेता हैं, दरख्त हैं। उन्हें न्याय मिले। आजम खां के परिवार पर सबसे ज्यादा केस लगे हैं। गलत केस लगे हैं। बेटा, पत्नी सब पर झूठे मुकदमे लगे हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे किसी एक परिवार पर लगे हैं, वो आजम खां हैं।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 में सरकार बनने जा रही है। पीडीए की आवाज बुलंद हो रही है। हम आगे लगातार मिलते भी रहेंगे।
एक दिन पहले आजम खां ने कहा था कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे। अखिलेश के पहुंचते ही विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आजम खां के आवास के बाहर ही रोक दिया। जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचा, सपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार नारेबाजी करती रही।
अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन मंगलवार से ही सतर्क था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौके पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, जबकि खुफिया विभाग ने भी इलाके में निगरानी बढ़ा दी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-What can I say about the story of that meeting...Akhilesh Yadavs statement on meeting Azam Khan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: akhilesh yadav, azam khan, akhilesh yadavs statement on meeting azam khan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rampur news, rampur news in hindi, real time rampur city news, real time news, rampur news khas khabar, rampur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved