रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान को सीतापुर जेल से भारी सुरक्षा के बीच रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यह पेशी 17 अगस्त 2022 को दर्ज एक मामले के तहत हुई, जिसमें आज़म खान और उनके साथियों पर गवाह को धमकाने का आरोप लगाया गया था। वादी नन्हे ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आज़म खान समेत 6 लोगों पर यह मुकदमा कायम किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पहली बार था जब आज़म खान को उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के दो जन्म प्रमाणपत्र से जुड़े मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके।
कोर्ट में पेशी के बाद इस मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें गवाह को धमकाने के आरोपों पर चर्चा हुई। आज़म खान का यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में रहा है, और इस पेशी ने इसे एक बार फिर राजनीतिक और कानूनी बहस के केंद्र में ला दिया है।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope