रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजमान खान की मुश्किलें शत्रु संपत्ति के मामले में फिर से बढ़ गई है। इस बार सपा नेता के पूरे परिवार का नाम सामने आया है। पुलिस ने दो टूक कह दिया है कि जिन लोगों के भी नाम इस मामले में प्रकाश में आए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले के संबंध में प्रेसवार्ता भी की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधिक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा, “ विवेचना संबंधी मामला थाने में दर्ज एक अभियोग से संबंधित है, जिसकी पहचान एक सौ छब्बीस लाइन नंबर से की गई है। इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है, जिसमें आरोपों की विस्तृत विवेचना की गई है। प्रारंभिक विवेचना में नौ व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं। इनमें से पहले एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था, जबकि बाद में दो अन्य व्यक्तियों का नाम सामने आया।”
उन्होंने आगे कहा, “इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। संबंधित धाराएं संघीय अपराधों से संबंधित हैं, और कार्रवाई उसी के अनुसार की जा रही है। यह बात ध्यान में रखनी होगी कि इस प्रकार के मामलों में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन आवश्यक है।”
उन्होंने कहा, “न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है। आरोप पत्र में परिवार के सदस्यों, जैसे पत्नी और बेटे के नाम भी शामिल हैं। उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर इस मामले में सभी प्रक्रियाएं उचित कानूनी फ्रेमवर्क के तहत चल रही हैं और आरोप पत्र में सभी आवश्यक जानकारियों को शामिल किया गया है। ”
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने शत्रु संपत्ति को अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया है। फिलहाल, इस मामले की विवेचना जारी है। अब ऐसे में इस पूरे मामले में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
--आईएएनएस
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope