रायबरेली। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरनमऊ गांव में पिपरमिंट का तेल निकालते समय पिपरमिंट की टंकी फट जाने से वहां काम कर रहे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरनमऊ गांव निवासी आशीष कुमार (18) पुत्र देशराज पिपरमिंट का तेल निकलवा रहा था जिसके साथ परिवार का बाबूलाल (28) पुत्र सुखराम, राम आसरे (35) शीतल पता पूरे पलऊ भी काम कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तभी अचानक टंकी की गैस न निकल पाने के कारण टंकी में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में तीनो लोग आ गए। गम्भीर अवस्था मे तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जिनका बर्न वार्ड में डॉक्टरों की देख रेख में इलाज़ चल रहा है।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope