लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बछरावां इलाके में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। एसयूवी में सवार सभी यात्री फतेहपुर जिले के खागा के रहने वाले थे और लखीमपुर खीरी से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। एसएचओ, बछरावां, एन.एस. कुशवाहा ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब एसयूवी तेज रफ्तार टिप्पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी धातु के चकनाचूर ढ़ेर में तब्दील हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएचओ ने कहा कि बाद में दमकलकर्मियों के साथ एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त एसयूवी से यात्रियों को बाहर निकाला।
एसएचओ ने कहा, हमने एसयूवी से पांच लोगों को निकाला, जो अचेत अवस्था में थे। उन्हें पास के सीएचसी ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य को लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान राजेश सिंह (49), अनुग्रह प्रताप सिंह (39) और प्रताप भान गप्पू (39) के रूप में हुई है, जबकि सुरेश अग्रहरी और राज कुमार सिंह को लखनऊ रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी फतेहपुर के किसान थे। फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
घायल हुए राजकुमार सिंह ने कहा, हम कछुआ गति से चल रहे थे, जबकि ट्रक चालक नशे में लग रहा था। हमारी एसयूवी एक ट्रैवलिंग एजेंसी से किराए पर ली गई थी।(आईएएनएस)
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope