• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रायबरेली: कोडीनयुक्त सिरप खरीद मामले में एजेंसी सील, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

Rae Bareli: Agency sealed in codeine-containing syrup purchase case, case filed against operator - Rae-Bareli News in Hindi

रायबरेली । उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा विभाग की औषधि इकाई ने कोडीनयुक्त सिरप की 1.40 लाख शीशी की खरीद के मामले में रायबरेली जिले में कल्लू का पुरवा में स्थित अजय फार्मा एजेंसी को सील कर दिया है। इसके साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में कोडीनयुक्त सिरप के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में लखनऊ में चलाए गए अभियान के दौरान मामले की जानकारी होने पर औषधि निरीक्षक की टीम ने एजेंसी पर छापा मारा। टीम के आने की सूचना मिलने पर संचालक एजेंसी बंद कर फरार हो गया। टीम के एजेंसी में पहुंचने पर एजेंसी बंद मिली, जिसके बाद एजेंसी को सील करने के साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शुरूआती जांच में पता चला कि लखनऊ की फर्म इंदिका लाइफ साइंस ट्रांसपोर्ट नगर से कोडीनयुक्त सिरप खरीदती थी।
ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि मुखबिर से मोबाइल पर सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर अजय फाॅर्मा कल्लू का पुरवा में छापा मारा गया। टीम के पहुंचने से पहले ही एजेंसी संचालक मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एजेंसी के संचालक ने लखनऊ की फर्म इदिका लाइफ साइंसेज ट्रांसपोर्ट नगर से 1.40 शीशी कोडीनयुक्त सिरप की खरीद की थी और इसको बेचने की फिराक में था। मौके पर टीम के सदस्यों ने एजेंसी में रखी दवाइयों की जांच की, जिसमें कोडीनयुक्त सिरप के गलत इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
शिवेंद्र प्रताप ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अजय फॉर्मा को सील कर दिया गया है। पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rae Bareli: Agency sealed in codeine-containing syrup purchase case, case filed against operator
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: syrup, rae bareli, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rae-bareli news, rae-bareli news in hindi, real time rae-bareli city news, real time news, rae-bareli news khas khabar, rae-bareli news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved