रायबरेली । कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली रायबरेली सीट पर चल रही मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने हथियार डाल दिए हैं। रुझानों के बाद उन्होंने अपनी हार मान ली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
योगी सरकार में मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखा, "कर्तव्य पथ जो मिला, मैने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम कर सेवा की, फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं। अपने उन तमाम शुभ चिंतकों, पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया। चुनाव खूब अच्छा लड़ा, लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था। जनता भगवान का स्वरूप होती है। उसका जो भी आदेश होगा, सदैव सिर माथे पर रहेगा। रायबरेली वासियों, फिर भी भरोसा रखो, यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा।"
रायबरेली सीट पर वोटों की काउंटिंग जारी है। यहां राहुल गांधी ने करीब डेढ़ लाख वोटों से बढ़त बना ली है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप ने अपनी हार मान ली।
2019 लोकसभा चुनाव में यहां से सोनिया गांधी जीती थी। इस बार उन्होंने अपनी जगह राहुल गांधी को मैदान में उतारा था।
यहां सोनिया गांधी लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुकी हैं। गांधी परिवार के कई सदस्य यहां से राजनीति का दांव-पेंच आजमा चुके हैं।
--आईएएनएस
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश राजा का एनकाउंटर,इसी ने शूटर को भेजे थे हथियार
ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया
पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया
Daily Horoscope