• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फर्जी हस्ताक्षर से वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पी

Wakf board land grabbing with fake signature in philibhit - Pilibhit News in Hindi

पीलीभीत। निवर्तमान जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से वक्फ बोर्ड की 430 एकड़ जमीन हड़पने का मामला सामने आते ही जिला प्रशासन में सकते में आ गया है। आनन-फानन में नवागत जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने इन्द्राज दर्ज करने वाले प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करते हुये उनके सभी न्यायिक अधिकार सीज करते हुये उन्हे सदर तहसील से सम्बद्ध कर दिया है। इधर विभाग के पटल बाबू शाकिर अली को भी शो काज नोटिस दिया गया है। पुलिस ने मामले की जाॅच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने इस पत्रावली से सम्बधित सभी पूर्व के आदेश क्वेश कर दिये है और नये सिरे से सुनवाई की बात भी कही है।
पीलीभीत जिले की नई तहसील अमरिया के गांव फुलैरिया में वक्फ वोर्ड की करीब 430 एकड भूमि खाली पडी थी। बताया जा रहा है कि निवर्तमान डीएम मासूम अली सरवर के चार्ज छोडने के बाद यह भूमि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर शहर के एक युवक के नाम दर्ज करा दिया गया। जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने जनपद में 26 अप्रैल 17 को चार्ज छोडा इसके बाद नवागत जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने 27 अप्रैल को चार्ज लिया। इसी तिथि में पूर्व जिलाधिकारी मासूम अली सरवर के हस्ताक्षर से यह भूमि तहसीलदार अमरिया मो0 असलम ने शहर के रहने वाले तसलीम हसन खान के नाम दर्ज कर दी।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पत्रवली उनके पास पूरी प्रक्रिया के लिये आयी तो उन्हे मामला संदिग्ध लगा। उन्होने डीएम शीतल वर्मा को इससे अवगत कराया। जब डीएम ने इस बारे में पूर्व डीएम मासूम अली सरवर ने पूछा तो उन्होने मामला संज्ञान में न होने की बात बताई। डीएम शीतल वर्मा के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा गया कि अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलैरिया में वक्फ बोर्ड की 430 एकड़ जमीन है। इसको अप्रैल में शहर के मोहल्ला सरायखाम निवासी तसलीम हसन खां के नाम दर्ज कर दिया गया।
इसमें पूर्व डीएम मासूम अली सरवर के हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं। 22 मई को पटल सहायक शाकिर अली द्वारा उनको पत्रावली दी गई। इसका अवलोकन करते वक्त पत्रावली में तत्कालीन डीएम मासूम अली सरवर के हस्ताक्षर पर फर्जी होने का संदेह हुआ। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है। अलप संख्यक अधिकारी देवेंद्र कुमार ने पटल सहायक शाकिर अली को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। अब उनके विरुद्ध निलंबन की करवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में 3 दिन पहले एक मामला आया कि 430 एकड भूमि ‘‘वक्फ अलल खैर’’ वो एक व्यक्ति विशेष को प्रबंध दर्शाकर उसके नाम इन्द्राज दर्ज करा दी गयी है। हमे ऐसा दिखा कि वो फर्जी तरीके से किया गया है, इसमें दोनों पक्षों को मौका भी दिया जा रहा है और इसके साथ ही पुलिस विवेचना में जो भी वो उस पर कानूनी और विभागीय करवाई दोनों ही होगी।
तहसीलदार अमरिया को कानूनी प्रक्रिया के तहत काम ना करने के लिये शो-काज़ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी शो-काज़ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wakf board land grabbing with fake signature in philibhit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wakf board, land grabbing, fake signature, philibhit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, pilibhit news, pilibhit news in hindi, real time pilibhit city news, real time news, pilibhit news khas khabar, pilibhit news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved