पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस, स्क्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने साढे़ तीन किलो चरस व एक बाइक के साथ दो आंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ आंकी जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोग नेपाल से चरस लाकर बाईक से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी से इन्हे पकडा है। पकडे़ गये तस्कर राकेश गंगवार व विजय थाना बीसलपुर क्षेत्र के रहने वाले है।
एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह लोग आर्डर बुक करने के बाद एडवांस रुपया लेकर चरस को बाईक के जरिये नेपाल से लाकर बताये गये स्थान पर सप्लाई करते थे। क्योंकि यह लोग सप्लाई लेने वाली पार्टी को कई स्थानों पर बुलाकर जब संतुष्ट हो जाते थे तो सप्लाई देते थे।
एसपी का कहना है कि पकडे़ गए अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस काम कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope