पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो किसानों की उस समय मौत हो गई जब वे कथित तौर पर एक नहर का गेट खोलने के लिए लोहे की रोड का इस्तेमाल कर रहे थे। दोनों एक उच्च वोल्टेज वाले बिजली लाइन की चपेट में आ गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि लालोर गुजरांपुर गांव में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी नरेश त्यागी के अनुसार, ये घटना उस समय हुई जब 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद और 50 वर्षीय रामेश्वर दयाल सिंचाई के लिए अपने खेत में नहर का पानी लाने के लिए 20 फीट लंबी लोहे की रोड के साथ नहर का इनलेट चैनल खोल रहे थे।
एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बीसलपुर सर्कल के अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकांत राजवंशी ने कहा कि परिवार के सदस्यों को मुआवजा देने के लिए मामला राज्य बिजली विभाग को भेजा गया है।
इसी बीच संबंधित लेखपाल को मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना के तहत मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
--आईएएनएस
'बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो बंद' - न्यूयॉर्क के आसमान में लहराया विशाल बैनर
कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है : अमित शाह
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope