पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अटकोना गांव में एक बाघ दीवार पर चढ़ गया, जिसको देखने लोगों का जमावड़ा लग गया। बाघ ने लोगों के रातों की नींद हराम कर दी थी। वन विभाग की एक टीम ने आखिरकार मंगलवार को जानवर को बेहोश कर दिया जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार की रात बाघ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट से निकलकर गांव के गुरुद्वारे की दीवार पर आ गया और आराम फरमाने लगा।
वन अधिकारियों की एक टीम ने आखिरकार बाघ को शांत कर दिया।
बाघ को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी, जबकि वन अधिकारियों ने जाल का उपयोग कर सुरक्षा घेरा बनाया और उसे पकड़ लिया।
पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, जबकि बाघ को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही थी।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
जिम्मेदारी निभाई होती तो बहराइच की घटना नहीं होती: मायावती
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope